Friday, May 10, 2013

What is Ankur India?
मेहनत, ईमानदारी, जिम्मेदारी और जबावदेही को बेहतर तरीके से निभाने का नाम अंकुर इंडिया है। अंकुर इंडिया कोई मल्टी नेटवर्क मार्केटिंग सामान बेचनी वाली कंपनी नहीं है, ना ही ये कोई नन - बैंकिंग  संस्था है । यह भारत सरकार  से रजिस्टर्ड जॉब गाइडेंस ट्रेनिंग सेंटर यानि एजुकेशनल संस्थान है। 
यहाँ पिछले बारह वर्षों से एजुकेशनल रिसर्च डेवलपमेंट एंड कण्ट्रोल सिस्टम में सैकड़ों लोगों के  प्रयास से इनोवेशन ऑफ़ लाइट एंड साउंड प्रोसेस एजुकेशनल सिस्टम तैयार हुआ है। इस लाइट एंड साउंड प्रोसेस के द्वारा आमलोगों तक कम समय और कम कीमत पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध होगा, जिससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सरकार और अभिभावक दोनों का शिक्षा में आर्थिक भार कम होगा। लाइट एंड साउंड प्रोसेस एजुकेशन गाँव -गाँव तक पहुँचाने के लिए अंकुर इंडिया को हजारों, लाखों लोगों की जरुरत होगी। जो अंकुर इंडिया के मेम्बर बनेंगे उनको रोजगार के अवसर मिलेंगे इसलिये अंकुर इंडिया मेम्बरशिप ऑफर  2013, जो लोग अनुकर इंडिया संस्था से जुड़ेंगे और लोगों को जोड़ेंगे सभी को पहले, शिक्षित विकसित करने के लिए तकनीकी आजादी मिलेगी। स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, फिर आर्थिक आजादी मिलेगी। 

Image description
अगर आप अंकुर इंडिया का मेम्बरशिप लेकर और एक मेम्बर को अंकुर इंडिया से जोड़ देते है तो अंकुर इंडिया आपके लाइफ स्टाइल चेंज करने के लिए तीन उपहार भेंट करेगी। यानि तीन फायदे आपको डंके की चोट पर मिलेगी। 
Everything move fast in this world, Be quick not wait for the turn.
Connecting AIM 3 in 1 Advantages
1) लैपटॉप (तकनीकी आजादी) :- जो अंकुर इंडिया मुंगेर का मेम्बरशिप लेकर और एक मेम्बर को जिस दिन जोड़ेंगे उस दिन से 40  दिन के अन्दर आपको लैपटॉप मिलेगा। फिर आपको इन्टरनेट के जरिये लैपटॉप पर ऑनलाइन ट्रेनिंग के साथ - साथ ढेर सारी नयी - नयी जानकारियाँ देकर आपके माइंड को रिचार्ज किया जायेगा जिससे आपमें निर्णय लेने की योग्यता, क्षमता और काम करने का जूनून पैदा करेगी। 

2) रोजगार के अवसर :- मेम्बरशिप अभियान का लक्ष्य 2015 तक 20 लाख मेम्बर बनाना है। अंकुर इंडिया रोजगारोन्मुखी शिक्षा ट्रेनिंग देने के साथ - साथ सन् 2015 तक दो लाख लोगों के लिए डायरेक्ट रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, जिसमे 50% महिलाएं और 50% पुरुष रोजगार पाएंगे अंकुर इंडिया से जुड़े मेम्बर का ट्रेनिंग पूरा होते ही समाज/ग्राम/मोहल्ले में एजुकेशनल पैलेस बनेगा और वहां के लोगों को शिक्षित और विकसित करने के लिए आपको रोजगार मिलेगा जिसमे प्रतिवर्ष सैलरी पैकेज 65 हजार से 2 लाख तक होगी। 

3) टैलेंट एंड फेट नोट ए पैरेण्टियल गिफ्ट, For this knowing and doing is the needs :- अंकुर इंडिया में जुड़े टैलेंटेड लोगों को आगे बढ़ाने, प्रोत्साहित करने, के लिए राइटिंग एंड टॉकिंग, प्रतियोगिता, खेल, संगीत प्रतियोगिता के जरिये चुने लोगों को नए - नए अवसर प्रदान करेंगे और उसके बेहतर भविष्य के लिए अंकुर इंडिया खर्च वहन करेगी। जैसे खेल, संगीत, स्वास्थ, शिक्षा, उद्योग, फिल्म, कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जायेगा। 


Image description
जिसमे मेहनत, और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने की काबिलियत हो और जो कम से कम मैट्रिक पास हो, तथा जिसकी उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच हो, वे छात्र-छात्राएँ, खिलाड़ी, किसान, मजदूर, नेता, अधिवक्ता, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी, सैनिक, कांस्टेबल, और शिक्षित बेरोजगार युवा ब्रिगेड सभी को मेम्बरशिप ऑफर के लिए हार्दिक स्वागत है। 
Image description
अंकुर इंडिया का मेम्बरशिप पाने का तरीका आसान है, मेम्बरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन फी 500/- (पाँच सौ रूपये) तथा सर्विस टैक्स मात्र 25/- रूपये है।  आप मेम्बरशिप की राशि ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अपने ATM Card या फिर Internet Banking का उपयोग कर सकते है। 
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें